डीयू पीजी 2023–24 सत्र के लिए इस तारीख से शुरू होगी कक्षाएं

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (10 जुलाई 2023): देश के सबसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में शुमार दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पोस्ट ग्रेजुएशन स्टूडेंट्स के लिए एकेडमिक कैलेंडर 2023-24 जारी कर दिया है। आगामी एक सितंबर से कक्षाएं प्रारंभ होगी, जो 21 दिसंबर तक चलेंगी। 22 से 29 दिसंबर तक प्रारंभिक अवकाश रहेगा। 30 दिसंबर, 2023 से कक्षाएं संचालित होगी। ग्रेजुएशन में दाखिला लेने के लिए यूजी के विद्यार्थियों को सीयूईटी यूजी के परिणाम का इंतजार है।

15 जनवरी से सेकेंड, फोर्थ, सेमेस्टर के लिए 15 जनवरी, 2024 से क्लास शुरू होंगी। मध्य सेमेस्टर का ब्रेक 24 से 31 मार्च, 2024 तक होगा। ब्रेक के बाद कक्षाएं एक अप्रैल से फिर शुरू होंगी। प्रैक्टिकल परीक्षा 12 मई से 19 मई, 2024 तक होगी। थ्योरी परीक्षा 20 मई से शुरू होगी। इसके बाद दो जून से 21 जुलाई, 2024 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश होगी।

इस बाबत जारी नोटिस में दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कहा है कि, नये एकेडमिक कैलेंडर को प्रभावी बनाने के लिए पिछले एकेडमिक कैलेंडर में जरूरी बदलाव किए गए हैं। अब नया एकेडमिक कैलेंडर लागू होगा और क्लासेस से लेकर एग्जाम और छुट्टियां तक सब इसी के मुताबिक होगी।।