दिल्ली में भारी बारिश से त्राहि माम कर रहे लोग, बीजेपी सांसद ने अरविंद केजरीवाल को ठहराया दोषी

टेन न्यूज नेटवर्क,

नई दिल्ली (10 जुलाई 2023): दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के बाद दिल्ली के हालत बेहद खराब हो चुके हैं। तमाम इलाकों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में कहीं से सड़क धंसने की तस्वीरें सामने आ रही है तो कहीं स्कूल की दीवार ही गिर गई है। कुल मिलाकर बरसात ने दिल्ली सरकार की पोल खोलकर रख दी है। अब दिल्ली में जलजमाव को लेकर बीजेपी अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर हमलावर है।

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने टेन न्यूज से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार निकम्मी सरकार हो चुकी है। विज्ञापन पर करोड़ों की खर्च करने वाली सरकार है। मानसून से पहले दिल्ली को जलजमाव से निपटने के लिए सरकार की तरफ से कोई भी उचित व्यवस्था नहीं की गई।

सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि कल जिस तरह का मंजर श्रीनिवासपुरी में देखने को मिला वह काफी दर्दनाक था। ऑटो सड़क पर बह रहे थे, स्कूल की दीवार गिरी तो लोगों की मोटरसाइकिल एवं बच्चों को स्कूल छोड़ने वाली रिक्शा दब कर टूट गई और यह सब पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी के विधानसभा का हाल है।

आगे उन्होंने कहा कि भाजपा मांग करती है कि जिन लोगों का नुकसान हुआ है, उनकी भरपाई (मुआवजा) जल्द से जल्द केजरीवाल सरकार करे। उन्होंने कहा कि दिल्ली का दुर्भाग्य है कि शिक्षा की बड़ी-बड़ी बातें करने वाली केजरीवाल सरकार द्वारा सिर्फ चार महीने पहले बनाई गई विद्यालय की दीवार पहली ही बारिश में गिर गई। बिधूड़ी ने कहा कि भ्रष्टाचार खत्म करने की कसम खाने वाले केजरीवाल अगर इतने ही ईमानदार हैं तो भाजपा मांग करती है कि स्कूल की दीवार बनाने वाले ठेकेदार और संबंधित अधिकारी पर तुरंत कार्रवाई करें लेकिन वह ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि सभी ठेकों के 30 फीसदी कमीशन आम आदमी पार्टी के विधायक से लेकर ऊपर तक के आलाकमान के जेबों में जाता है। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के निर्दश पर जल बोर्ड का नाला को तोड़कर कॉलोनी की तरफ मोड़ दिया गया जबकि वह नाला आगे से ब्लॉक था और उसी का परिणाम है कि बारिश होते ही सारा इलका जलमग्न हो गया।

आखिरी में उन्होंने कहा कि हमने जुलाई 2022 में एक याचिका भी दायर की थी, जिसमें साफ कहा गया था कि स्कूलों में लो स्टैंडर्ड का समान कैसे लगाया जा रहा है। दिल्ली की शिक्षा मंत्री सुश्री आतिशी 14 जून से 20 जून तक दिल्ली के टैक्स पेयर्स के पैसों से विदेश में जाकर भारत को नीचा दिखाने के लिए सिर्फ झूठ फैलाया।।