दिल्ली में 11 जुलाई को हैवी ट्रैफिक की संभावना, इन रास्तों पर जाने से बचें

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (10 जुलाई 2023): दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए ट्रैफिक को लेकर जरूरी खबर सामने आई है। 11 जुलाई को बंगला साहिब गुरुद्वारा और रकाबगंज गुरुद्वारा में गुरुपर्व समारोह के कारण हैवी ट्रैफिक का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आज यानी सोमवार को ट्रेफिक एडवाइजरी जारी कर इस बात की जानकारी दी है।

साथ ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दिया है कि बाबा खड़क सिंह मार्ग, आर/ए गोल डाक खाना, अशोक रोड, जय सिंह रोड, पंडित पंत मार्ग और आर/ए आरएमएल पर जाने से बचें।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी ट्रेफिक एडवाइजरी के मुताबिक, “बंगला साहिब गुरुद्वारा और रकाबगंज गुरुद्वारा में गुरुपर्व समारोह के कारण 11 जुलाई को हैवी ट्रैफिक की संभावना है। कृपया बाबा खड़क सिंह मार्ग, आर/ए गोल डाक खाना, अशोक रोड, जय सिंह रोड, पंडित पंत मार्ग और आर/ए आरएमएल से बचें।”