दिल्ली में भारी बारिश के बाद स्कूल की दीवार ढही, शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (09 जुलाई 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के कारण कल शनिवार को ईस्ट ऑफ कैलाश के गढ़ी झरिया मारिया में दिल्ली सरकार के एक स्कूल की चारदीवारी गिर गई। इसके बाद शिक्षा मंत्री आतिशी ने अधिकारियों को दिल्ली सरकार और एमसीडी के सभी स्कूलों को निरीक्षण करने की निर्देश दी है ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सकें।

शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि “हमारे कई स्कूल बहुत पुराने हैं। दो स्कूल हैं जहां दीवारें गिर गई हैं। ये दीवारें 35-40 साल पुरानी थीं। बहुत कम समय में 150 मिमी बारिश हुई। हमने अधिकारियों को दिल्ली सरकार और एमसीडी के सभी स्कूलों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके।”

तो वहीं दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी की अरविंद केजरीवाल सरकार को घेरते हुए कहा कि “उनके दावों की हकीकत यह स्कूल दिखा रहा है। इस स्कूल का उद्घाटन 4 महीने पहले 16 करोड़ रुपए की लागत से हुआ था। अगर स्कूल खुला होता तो बच्चों का क्या होता? इस स्कूल का सुरक्षा ऑडिट होना चाहिए और हमारे कार्यकर्ता इधर धरने पर बैठेंगे और स्कूल नहीं खुलने देंगे।”