टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (09 जुलाई 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दूसरे दिन भी बारिश का कहर जारी है। इसके कारण आज सुबह दिल्ली के जखीरा इलाके में एक घर का एक हिस्सा गिर गया, जिसके कारण मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) को घटना की सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। तलाशी के दौरान मलबे से दो लोगों को बचाया और अन्य की तलाश जारी है। वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
इस मामले में जानकारी देते हुए दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने रविवार को कहा कि “भारी बारिश के कारण दिल्ली के जखीरा इलाके में एक घर गिरने से दो लोग घायल हो गए।” अधिकारियों ने आगे कहा कि “9 जुलाई को सुबह 9:34 बजे दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) को दिल्ली के जखीरा इलाके में एक घर गिरने की सूचना मिली।”
अधिकारियों ने यह भी कहा कि “घटना की जानकारी डीएफएस को मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। तलाशी के दौरान मलबे से दो लोगों को बचाया गया और अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।”