टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (09 जुलाई 2023): दिल्ली में बारिश ने 41 वर्षों का रिकॉर्ड तोड दिया है। बीते 24 घंटो में मौसम विभाग के मुताबिक 253 मिमी बारिश हुई है। इससे पहले 25 जुलाई 1982 को जुलाई के महीने में 24 घंटे में 169.9 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी।
मंत्रियों -अफसरों की छुट्टी रद्द
दिल्ली में भारी बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल मुख्यमंत्री केजरीवाल अफसरों और मंत्रियों की रविवार की छुट्टी रद्द कर दी गई है। सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि कल दिल्ली में 126एमएम बारिश हुई। मानसून सीजन की टोटल बारिश का 15% मात्र 12 घंटे में बरसा । लोग जलभराव से काफी परेशान हुए । आज दिल्ली के सभी मंत्री और मेयर प्रोब्लम एरियाज का दौरा करेंगे। सभी विभागों के अधिकारियों की रविवार की छुट्टी रद्द कर दी गई है और उन्हें ग्राउंड पर उतरने के निर्देश दिए गए हैं।।