एक दिन की बारिश में डूब गई दिल्ली, एनडीएमसी और पीडब्ल्यूडी विभाग की खुली पोल!

Rain

टेन न्यूज नेटवर्क,

नई दिल्ली, (08/07/2023): राजधानी दिल्ली में आज सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है। राजधानी दिल्ली में चंद घंटों की बारिश के बाद लुटियंस जोन इलाकों की जो सड़कें हैं वह तालाब में तब्दील हो चुकी है। घंटों की बारिश के बाद लुटियंस जोन के इलाकों में जलभराव से एनडीएमसी और पीडब्ल्यूडी की पोल खुल चुकी है।

एनडीएमसी इलाके के अकबर रोड, संसद मार्ग, फिरोज शाह रोड, महादेव रोड, अशोका रोड पर भारी जलजमाव देखने को मिला। भारी जलजमाव के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रा कर रहे कई लोगों की गाड़ी बीच सड़कों पर बंद हो जा रही है तो लोग हाथों में जूता लेकर सड़क पर चलते हुए देखे गए।

भारतीय मौसम विभाग की तरफ से राजधानी दिल्ली में अगले 2 दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। बारिश के कारण तिलक ब्रिज के पास भी भारी जलजमाव है। इसके साथ ही जल जमाव की स्थिति को देखते हुए दिल्ली पुलिस की तरफ से मिंटो ब्रिज को तत्काल बंद कर दिया गया है।।