टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (08 जुलाई 2023): ट्रेनों में एसी चेयरकार के किराये में मिलेगी 25% तक छूट। रेल मंत्रालय ने एसी में सफर करनेवालों को बड़ी खुशखबरी दी है। रेल मंत्रालय ने शनिवार को अनुभूति और विस्टाडोम कोच सहित एसी सिटिंग सुविधा वाली सभी ट्रेनों की एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लास के किराए में 25% तक की छूट देने का ऐलान किया है। रेल मंत्रालय की ओर से ये कदम छूट योजना के तहत शुरू किया गया है। इस बात की जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई की ओर से दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, “रेल मंत्रालय ने अनुभूति और विस्टाडोम कोच सहित एसी सिटिंग सुविधा वाली सभी ट्रेनों की एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लास में छूट योजना शुरू की है। छूट का तत्व मूल किराये पर अधिकतम 25% तक होगा। अन्य शुल्क जैसे आरक्षण शुल्क, सुपर फास्ट अधिभार, जीएसटी इत्यादि, जो भी लागू हो, अलग से लगाए जाएंगे। अधिभोग के आधार पर किसी या सभी वर्गों में छूट प्रदान की जा सकती है।”