टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (08 जुलाई 2023): भारत के पहले डुअल एलिवेटेड ईस्टर्न क्रॉस टैक्सीवे (ईसीटी) और इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चौथे रनवे का उद्घाटन 13 जुलाई को किया जाएगा। इस बात की जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने दी है।
यह उत्तरी और दक्षिणी हवाई क्षेत्रों को जोड़ेगा और टैक्सी चलाने का समय आधा कम हो जाएगा और 10 से 12 मिनट लगेंगे। यह 2.1 किमी लंबा और 202 मीटर चौड़ा टैक्सीवे है और बड़े विमानों और A380, B777 और B747-8 जैसे चौड़े बॉडी जेट को संभालने में सक्षम है।
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) में अभी तीन रनवे हैं।