टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (08 जुलाई 2023): दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन रामलीला मैदान में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भव्य एवं दिव्य दरबार सजा है। इस तीन दिवसीय कथा आयोजन में भारी संख्या में श्रद्धालु कथा पंडाल में पहुंचे। कथा के दूसरे दिन अर्थात् शुक्रवार को बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कथा मंच से एक बड़ा चैलेंज कर दिया।
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने कहा कि ” बाला जी का दरबार एक अद्भुतता का विषय है, और साथ ही साथ पूरी दुनिया के जितने भी मजहब हैं,और उन मजहबों की जितनी शक्ति है ‘अली उल्लाह’ करने वाला कोई भी व्यक्ति बालाजी के दरबार का सामना नहीं कर सकता। एक मिनट नहीं टिक सकता वो आएगा हम पेंट गिला कर देंगे। हमें अपने बालाजी पर पूरा भरोसा है। हमें जो ये बालाजी ने कृपा दी है वो चमत्कार के लिए नहीं दी है। अपितु सनातनियो में हनुमान जी की भक्ति भरने के लिए दी है।”
गौरतलब है कि बाबा बागेश्वर सरकार हमेशा बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं, साथ ही वो सभी मंचों से भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ बनाने की वकालत भी करते हैं।।