जियो सिनेमा पर जेनेलिया देशमुख और मानव कौल अभिनीत – ‘ट्रायल पीरियड’ में अपारंपरिक संबंधों की हृदयस्पर्शी कहानी दिखाई गई है!

टेन न्यूज नेटवर्क

नेशनल, 7 जुलाई, 2023: जियो सिनेमा अपनी आगामी फिल्म, ट्रायल पीरियड में अपारंपरिक पारिवारिक रिश्ते की एक दिलचस्प कहानी लेकर आया है। इस फिल्म का प्रीमियर 21 जुलाई को होगा। अलेया सेन द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में जेनेलिया देशमुख, मानव कौल ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं, जबकि शक्ति कपूर,शीबा चड्ढा, गजराज राव, और ज़िडैन ब्रज़ महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। ट्रायल पीरियड में आधुनिक अपूर्ण परिवारों की मुश्किलों और प्यार को दिखाया गया है।

इस फिल्म में एक सिंगल माँ आना, के जीवन का चित्रण है। आना का किरदार जेनेलिया देशमुख निभा रही हैं, जिनके जीवन में तक उथल-पुथल आ जाती है, जब उनका बेटा 30 दिन के ट्रायल पीरियड पर एक पिता की मांग करता है। बेटे की इस नादान मांग के कारण उज्जैन के अनुशासित प्रजापति द्विवेदी का आगमन होता है, जिन्हें प्यार से सभी पीडी बुलाते हैं। पीडी का किरदार मानव कौल ने निभाया है, जो माँ और बेटे की अपेक्षाओं के बिल्कुल विपरीत हैं। इसके बाद प्यार और दोस्ती की एक ऐसी कहानी शुरू होती है, जिसमें वो सभी अपारंपरिक परिवार की गतिशीलता और व्यक्तित्व के टकरावों के साथ आगे बढ़ते चले जाते हैं, और उनके बीच अनपेक्षित रिश्ता बनता चला जाता है। ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित और जियो स्टूडियोज़ द्वारा प्रस्तुत, क्रोम पिक्चर्स प्रोडक्शन, हेमंत भंडारी, अमित रविंदरनाथ शर्मा, और अलेया सेन द्वारा निर्मित, ट्रायल पीरियड एक बेहतरीन फैमिली एंटरटेनर है।

जेनेलिया देशमुख ने फिल्म के बारे में बताया, ‘‘मैं अपने करियर के उस चरण में हूँ, जब मैं फिल्में केवल संख्या के आधार पर नहीं, बल्कि गुणवत्ता के आधार पर चुनती हूँ। जब मुझे डायरेक्टर अलेया सेन और क्रोम ने ट्रायल पीरियड फिल्म का ऑफर देते हुए बताया कि यह एक सिंगल माँ और इस चरण में महिलाओं के जीवन में आने वाले विभिन्न संबंधों के बारे में है, यह एक सिंगल माँ की प्रेम कहानी के बारे में है, जो काॅलेज की प्रेम कहानियों से बिल्कुल अलग है, तो मुझे यह किरदार बहुत पसंद आया और मैं यह भूमिका निभाने के लिए फौरन तैयार हो गई। मैं जियो सिनेमा पर इस फिल्म के प्रीमियर को लेकर बहुत उत्साहित हूँ क्योंकि इसके पास एक बहुत बड़ा दर्शक वर्ग है और यह दर्शक वर्ग इस फिल्म के लिए उपयुक्त है। ट्रायल पीरियड फैमिली ने यह फिल्म बहुत प्यार से बनाई है और हमें उम्मीद है कि हमारे ये प्रयास दर्शकों को बहुत पसंद आएंगे।’’

मानव कौल ने बताया, ‘‘ट्रायल पीरियड बहुत खास है! यह फिल्म दिल को छू लेती है और आपको भावनाओं की एक नई दुनिया में ले जाती है। इतने प्रतिभाशाली कलाकारों और क्रोम पिक्चर्स की टीम के साथ काम करना मेरे लिए एक बहुत ही अच्छा अनुभव था। हम सभी ने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की, और इस फिल्म का हर किरदार आपको एक नया दृष्टिकोण प्रदान करेगा और इसी में डायरेक्टर के रूप में अलेया सेन की महारत है। जब मैंने यह फिल्म पूरी की, तो मेरी माँ ने भी एक भावुक नोट लिखा, जो बहुत ही अद्भुत था। यह फिल्म केवल जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होने वाली है, और मैं दर्शकों से इसे मिलने वाले स्नेह का उत्सुकता से इंतजार कर रहा हूँ।’’

डायरेक्टर अलेया सेन ने कहा, ‘‘ट्रायल पीरियड का मेरे दिल में एक विशेष स्थान है। एक फिल्मनिर्माता के रूप में मैं मानव संबंधों के अपारंपरिक पहलुओं को खोजना चाहती हूँ। ‘फादर आॅन रेंट’ का विचार एक अल्फा जनरेशन के बच्चे के दिमाग से निकला है, जो अपनी माँ से एक अप्रत्याशित मांग कर बैठता है, जिससे उसकी माँ के जीवन में उथल-पुथल आ जाती है। इस फिल्म में आज के समाज में अपूर्ण परिवारों की समस्याओं का एक विचित्र पहलू दिखाया गया है। जेनेलिया और मानव की अपारंपरिक जोड़ी के अलावा मैं गजराज राव, शक्ति कपूर, शीबा चड्ढा, और ज़िडैन जैसे बेहतरीन कलाकारों के साथ काम करने के लिए उत्साहित थी।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों को अनेक भावनाओं के सागर में उतार देगी और ‘पारंपरिक भारतीय परिवार’ की कहानी को बदल देगी। क्रोम पिक्चर्स में हम जियो सिनेमा पर दर्शकों को अपने परिवार के साथ बैठकर इस फिल्म का आनंद लेने के लिए आमंत्रित करते हैं।’’

ट्रायल पीरियड अपनी बेहतरीन कहानी के साथ दर्शकों को ह्यूमर, रोमांच, ड्रामा और भावनाओं के एक दिलचस्प सफर पर ले जाएगी। ट्रायल पीरियड का प्रीमियर 21 जुलाई को केवल जियो सिनेमा पर होगा!