दिल्ली में एनसीपी की बैठक, अजित पवार को बताया ‘गद्दार’

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (06/07/2023): एनसीपी में बगावत के बाद आज दिल्ली में शरद पवार के आवास पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होनी है। जिसमें शरद पवार सुप्रिया सुले के अलावा तमाम एनसीपी के दिग्गज नेता शामिल होंगे। दिल्ली में एनसीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले दिल्ली की सड़कों पर एनसीपी के तरफ से तमाम तरह के पोस्टर लगाए गए हैं जिसमें अजित पवार को गद्दार बताया गया है। दिल्ली प्रदेश एनसीपी के अध्यक्ष योगानंद शास्त्री ने टेन न्यूज से बातचीत करते हुए कहा कि आज दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है, और मुझे पूरा भरोसा है कि एनसीपी के तमाम कार्यकर्ताओं को आज भी शरद पवार पर ही विश्वास है। शरद पवार को अजित पवार ने धोखा देने का काम किया है इससे साबित होता है कि अजित पवार गद्दार हैं।

योगानंद शास्त्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन पहले ही भोपाल में कह रहे थे कि एनसीपी के तमाम नेताओं पर भ्रष्टाचार के केस हैं। ईडी और सीबीआई का शिकंजा उन पर जारी है लेकिन उसके बाद अजित पवार को आखिर सरकार में शामिल करना प्रधानमंत्री की कैसी मजबूरी रही होगी। इसके साथ ही योगानंद शास्त्री ने कहा कि आने वाले दिनों में महाराष्ट्र के अंदर राजनीति में फिर उलट-पुलट होने वाली है। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ग्रुप में नाराजगी की खबरों पर सहमति जताते हुए योगानंद शास्त्री ने कहा कि महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की भी कुर्सी खतरे में है। उन्होंने कहा कि एनसीपी में फूट डालने की कोशिश की गई है लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाले कुछ दिनों में जो विधायक शरद पवार को छोड़कर अजित पवार के साथ गए हैं वह वापस शरद पवार के पास हीं आएंगे। 2024 लोकसभा चुनाव में शरद पवार मजबूती के साथ उभरकर सामने आएंगे।।