केजरीवाल सरकार ने ईवी पॉलिसी 2.0 को लेकर दिल्ली वासियों से मांगा सुझाव, आप भी दे सकते हैं सुझाव

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (06 जुलाई 2023): दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्ली ईवी पॉलिसी 2.0 तैयार कर रही है। इसे और बेहतर बनाने के लिए दिल्लीवासियों से सुझाव मांगा है। वहीं फीडबैक भेजने की अंतिम तारीख 10 जुलाई है। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने गुरुवार को ट्विटर पर इससे संबंधित एक पोस्टर शेयर किया है।

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि “दिल्ली ईवी पॉलिसी 2020 एक बड़ी सफलता रही है और अब तक 1.29 लाख ईवी बेची जा चुकी हैं। इस नई तकनीक को अपनाने का सारा श्रेय दिल्लीवासियों को जाता है। दिल्ली सरकार अब दिल्ली ईवी पॉलिसी 2.0 तैयार कर रही है। हम दिल्ली सरकार को ईवी अपनाने में तेजी लाने और प्रदूषण मुक्त दिल्ली की दिशा में आगे बढ़ने में मदद करने के लिए एक बार फिर नागरिकों का समर्थन चाहते हैं।”

तो वहीं पोस्टर पर लिखा है, “बधाई दिल्ली, हमने मिलकर दिल्ली को दुनिया की EV कैपिटल बनाया है। दिल्ली सरकार की इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी की विश्वभर में तारीफ़ हुई है। जैसा कि हम अगले चरण की शुरुआत करने जा रहे हैं, हम आप सभी दिल्लीवासियों को EV पॉलिसी 2.0 को और बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए आमंत्रित करते हैं। दिल्ली सरकार, दिल्ली में इलेक्ट्रिक व्हीकल अपनाने में कैसे तेजी ला सकती है और हमारे शहर को एक स्थायी भविष्य की ओर कैसे आगे बढ़ा सकती है, इस पर अपने सुझाव साझा करें।”

बता दें कि कि आप दिए गए लिंक पर bit.ly/43teUCR क्लिक करके अपनी प्रतिक्रिया शेयर कर सकते हैं।