दिल्ली पुलिस को झटका, मनीष सिसोदिया की कोर्ट में होगी फिजिकल पेशी

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (06 जुलाई 2023): दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आज यानी गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान दिल्ली पुलिस को कोर्ट से झटका लगा है। दरअसल दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा संबंधी चिंता बताते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मनीष सिसोदिया को पेश करने की मांग करते हुए कोर्ट में एक आवेदन दायर किया था। इस पर कोर्ट से दिल्ली पुलिस को झटका लगा है।

सुनवाई के दौरान मनीष सिसोदिया के वकील ने कहा कि उन्हें प्रभावी सुनवाई के लिए शारीरिक रूप से पेश होने का अधिकार है, आरोपी को अदालत में पेश करने के अधिकार में कटौती नहीं की जानी चाहिए। न्यायाधीश ने मनीष सिसोदिया के वकील की दलीलें सुनने के बाद आदेश दिया कि अब मनीष सिसोदिया को अदालत के समक्ष शारीरिक रूप से पेश किया जाएगा। इस मामले में अब अगली सुनवाई 31 जुलाई को होगी।