लक्ष्मी नगर इलाके में कार रिवर्स करने को लेकर हुई बहस, कास्टिंग डायरेक्टर को पीटा

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (05 जुलाई 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में कास्टिंग डायरेक्टर मयंक दीक्षित की जमकर पिटाई का मामला सामने आया है। 2 जुलाई यानी रविवार की रात को कास्टिंग डायरेक्टर मयंक दीक्षित का कार रिवर्स करने को लेकर बहस हो गया था, जिसके बाद लोगों के एक समूह ने उसकी पिटाई कर दी। इसके कारण उनकी गर्दन और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। दिल्ली पुलिस इस मामले एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

इस मामले में जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस ने बुधवार को बताया कि “एक कास्टिंग डायरेक्टर मयंक दीक्षित की रविवार रात (2 जुलाई की रात) लक्ष्मी नगर इलाके में कार रिवर्स करने को लेकर हुई बहस के बाद लोगों के एक समूह ने पिटाई कर दी, जिससे उनकी गर्दन और सिर पर गंभीर चोटें आईं। आरोपियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है और उनकी तलाश जारी है। इलाके के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। एफआईआर दर्ज की गई है।”