UP पुलिस ने झंडा देखकर दिलीप पांडेय की रोकी गाड़ी, झूठा चलान काटने का आरोप

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (05 जुलाई 2023): उत्तर प्रदेश की संभल पुलिस ने दिल्ली विधानसभा के चीफ व्हिप दिलीप पांडेय की गाड़ी को रोकी। ये दावा बुधवार को आम आदमी पार्टी की ओर से ट्विटर पर गाड़ी रोक जाने का वीडियो शेयर करके किया गया है। साथ ही आम आदमी पार्टी ने संभल पुलिस पर आरोप लगाया है कि गाड़ी पर लगे राष्ट्रीय ध्वज को उतारने के लिए गाड़ी को जबरन रोका है।

वहीं अब इस मामले में दिल्ली विधानसभा के चीफ व्हिप दिलीप पांडेय ने ट्वीट कर संभल पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस ना होने का झूठा चालान काटा है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है, “एक घंटा संभल के एसपी साहब ने हमें परेशान करने बाद, बिना किसी करवाई के, जाने दिया। और हाँ, झूठा चालान ज़रूर काटा है, ड्राइविंग लाइसेंस ना होने का। ग़ज़ब की गुण्डई है भाई!”

आम आदमी पार्टी दिल्ली ने ट्वीट कर कहा, “BJP की उत्तर प्रदेश पुलिस की गुंडागर्दी चरम पर है। दिल्ली विधानसभा के चीफ व्हिप दिलीप पांडेय की गाड़ी पर लगे राष्ट्रीय ध्वज को उतारने के लिए UP पुलिस ने गुंडागर्दी कर गाड़ी रुकवाई। ये तो सीधा-सीधा गुंडागर्दी है।”