टेन न्यूज नेटवर्क
दिल्ली (05 जुलाई 2023): उत्तर प्रदेश के 10वीं और 12वीं के लाखों छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण सूचना । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने वर्ष 2023-24 के लिए अगले साल आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए आवेदन का कार्यक्रम जारी कर दिया है। परिषद सचिव दिब्यकांत शुक्ल द्वारा सोमवार, 3 जुलाई 2023 को साझा की गई आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, परीक्षार्थियों को कक्षा 10 और कक्षा 12 में प्रवेश लेने और परीक्षाओं के लिए शुल्क को अपने संबंधित विद्यालय में 5 अगस्त 2023 तक जमा करना होगा। इसके बाद स्कूलों द्वारा सभी छात्र-छात्राओं से प्राप्त शुल्क को एकमुश्त चालान के माध्यम से कोषागार में 10 अगस्त तक जमा करा दिया जाएगा।
यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए आवेदन को लेकर जारी विज्ञप्ति के मुताबिक परीक्षा शुल्क जमा करने बाद स्कूलों को यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने स्टूडेंट्स की डिटेल 16 अगस्त तक अपलोड करनी होगी। हालांकि, प्रति छात्र 100 रुपये के विलंब शुल्क के साथ कोषागार में फीस 16 अगस्त तक और वेबसाइट पर डिटेल 20 अगस्त तक अपलोड करने का भी विकल्प होगा। छात्र 21 अगस्त 2023 तक अपने आवेदन में बदलाव कर सकेंगे।।