CUET UG रिजल्ट जुलाई में होंगे जारी

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (1 जुलाई 2023): राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) सीयूईटी यूजी में शामिल हुए लाखों छात्र अब परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। एक रिपोर्ट्स में यूजीसी चेयरमैन के हवाले से दावा किया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने जानकारी दी है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी यूजी 2023) के नतीजे 15 जुलाई तक घोषित करेगी।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट में इस साल करीब 14 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिन्हें एग्जाम खत्म होने के बाद से ही नतीजों का बेसब्री से इंतजार है। एनटीए ने 28 जून 2023 को सीयूईटी यूजी उत्तर कुंजी 2023 जारी की थी। उम्मीदवारों के पास आपत्तियां उठाने के लिए 1 जुलाई तक का समय है। पहले आपत्ति विंडो 30 जून को बंद होनी थी, लेकिन बाद में इसकी तारीख में बदलाव किया गया।