दिल्ली सचिवालय में अधिकारियों के हाथ में जूता, खुल गई सरकार के विकास की पोल

टेन न्यूज नेटवर्क,

नई दिल्ली, (30/06/2023): दिल्ली में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है और बारिश के कारण दिल्ली की तमाम सड़कों पर जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है। दिल्ली सचिवालय से आज एक वीडियो आया है जहां पर भारी बारिश के बाद सचिवालय के अंदर पानी भर गया। पानी इतना भर गया कि सचिवालय से बाहर निकलने के लिए लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा।

सचिवालय में पानी भरने के बाद सचिवालय में फंसे सरकारी बाबू घंटों इंतजार करते रहे लेकिन पानी को निकाला नहीं गया। वीडियो सामने आने के बाद सरकार के दावों की पोल खुल गई। दिल्ली के एमसीडी और दिल्ली सरकार दोनों पर आम आदमी पार्टी का कब्जा है। ऐसे में बरसात के मौसम से पहले नालों की सफाई ना होने के कारण दिल्ली में इन दिनों जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। एक तरफ अरविंद केजरीवाल की सरकार दिल्ली में तमाम विकास के दावे करती है लेकिन वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दिल्ली में आप की सरकार ने कितना विकास किया। सचिवालय में पानी भरने के बाद सचिवालय के अंदर जाने के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ा तो वहीं सरकारी बाबू हाथों में जूते लेकर सचिवालय से बाहर निकलते हुए देखे गए।।