केजरीवाल विधानसभा में जलाएंगे केंद्र के अध्यादेश की प्रतियां, बीजेपी अध्यक्ष ने क्या कहा

टेन न्यूज नेटवर्क,

नई दिल्ली, (29/06/2023): दिल्ली में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश को लेकर सियासी संग्राम फिर से तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी ने फैसला किया है कि 70 विधानसभा क्षेत्रों में जाकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अध्यादेश की प्रतियां जलाएंगे। इसके साथ हीं अरविंद केजरीवाल 3 जुलाई को पार्टी कार्यालय में अध्यादेश की प्रतियां जलाएंगे।

इस बाबत दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने टेन न्यूज से कहा है कि दिल्ली प्रशासनिक व्यवस्थाओं से जुड़े अध्यादेश को जलाने की दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज की घोषणा संवैधानिक व्यवस्थाओं का घोर अपमान है। दिल्ली और देश की जनता यूं तो जान चुकी है कि आम आदमी पार्टी एक अराजक पार्टी है पर एक सरकार के मंत्री द्वारा केन्द्रीय अध्यादेश को जलाने की घोषणा करने से ज्यादा संविधान का और अपमान नहीं हो सकता। वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली अध्यादेश को जलाने से पहले अरविंद केजरीवाल एवं सौरभ भारद्वाज एक बार राहुल गांधी की ओर देख लें जिन्होंने संसद में एक बिल का प्रारूप फाड़ा था और आज उस दिन को याद करते हैं। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि अध्यादेश जलाने वाले केजरीवाल एवं भारद्वाज भी एक वक्त बिल फाड़ने वाले राहुल गांधी की तरह एक दिन पछतायेंगे। मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि अगर वह सच्चे हैं तो अपने राजमहल बंगले के दरवाजे जनता के लिये खोलें। दिल्ली प्रशासनिक व्यवस्थाओं से जुड़ा अध्यादेश दिल्ली की प्रशासनिक व्यवस्थाओं के हित में है और संसद में पारित भी होगा और दिल्ली की प्रशासनिक व्यवस्थाओं को स्थापित भी करेगा।।