टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (30/06/2023): दिल्ली में अफसरों के ट्रांसफर- पोस्टिंग के संदर्भ में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी पर हमलावर है। आम आदमी पार्टी कह रही है कि इस अध्यादेश के माध्यम से केंद्र सरकार एक चुनी हुई सरकार की ताकत को छीनना चाहती है।
अध्यादेश को चुनौती देते हुए आम आदमी पार्टी ने आज घोषणा की है कि दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के कार्यकर्ता अध्यादेश की प्रतियां को जलाएंगे। साथ हीं 3 जुलाई को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी कार्यालय में केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अध्यादेश की प्रतियां को जलाएंगे। दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल 3 जुलाई को काले अध्यादेश की प्रतियों को पार्टी दफ्तर में जलाएंगे। पांच जुलाई को सभी विधानसभाओं में अध्यादेश की प्रतियां जलाई जाएंगी। इसके साथ हीं 6-13 जुलाई तक हर गली-मोहल्ले-चौक पर अध्यादेश की प्रतियां जलाएंगे।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश का आम आदमी पार्टी लगातार विरोध कर रही है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल विपक्ष के तमाम नेताओं से मुलाकात कर आग्रह कर रहे हैं कि राज्यसभा से इस बिल को पारित नहीं होने दें। रणनीति बन रही है कि जब सरकार राज्यसभा में इस बिल को पारित करें तो विपक्ष के नेता एकजुट होकर इसे पारित ना होने दें।आपको बता दें कि पटना में बीते दिनों हुई विपक्ष की बैठक में भी अरविंद केजरीवाल ने इस मुद्दे को उठाया था विपक्षी दलों के जितने भी नेता बैठक में शामिल थे सभी अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े थे लेकिन कांग्रेस पार्टी का रुख अभी भी स्पष्ट नहीं है। लगातार अध्यादेश पर आम आदमी पार्टी कांग्रेस पार्टी से समर्थन मांग रही है लेकिन कांग्रेस पार्टी की तरफ से अभी स्पष्ट तौर पर समर्थन नहीं दिया गया है।।