CUET UG की Answer Key जारी, असंतुष्ट अभ्यर्थी ऐसे करें आपत्ति दर्ज

टेन न्यूज नेटवर्क

दिल्ली (29 जून 2023): नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा अंडरग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित की गई कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा – सीयूईटी 2023 की आंसर की 28 जून 2023 को शाम में जारी कर दी गई थी। सीयूईटी यूजी 2023 आंसर की को चुनौती देने की प्रक्रिया आज यानी 29 जून 2023 को प्रारंभ कर दी गई है। सीयूईटी यूजी 2023 आंसर की पर आपत्ति प्रक्रिया की तिथि की जानकारी यूजीसी अध्यक्ष एम जगदेश कुमार द्वारा आधिकारिक तौर पर जारी की गई है।

सीयूईटी यूजी 2023 परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवार जो एनटीए द्वारा जारी आंसर की से संतुष्ट नहीं है और इस पर आपत्ति दर्ज करना चाहते हैं वह एनटीए सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। बता दें की सीयूईटी यूजी 2023 आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 30 जून 2023 रात 11:50 बजे तक की है। आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को केवल 2 दिन का समय दिया गया है। जिसके लिए उन्हें आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना है।

सीयूईटी यूजी 2023 आंसर की से जो उम्मीदवार असंतुष्ट है वह आंसर की चुनौती दे सकते हैं। उसके लिए उन्हें गैर-वापसी शुल्क का भुगतान करना होगा। प्रत्येक प्रश्न के लिए उम्मीदवार को 200 रुपये का भुगतान करना होगा। उदाहरण के लिए यदि उम्मीदवार 4 प्रश्नों पर आपत्ति दर्ज करता है तो उसे 4×200 = 800 रुपये का भुगतान करना होगा।