शिक्षक बनने योग्य नहीं हैं बिहार के छात्र: चंद्रशेखर, शिक्षा मंत्री बिहार

Chandrashekhar Education Minster Bihar

टेन न्यूज नेटवर्क

पटना (29 जून 2023): बिहार के शिक्षा मंत्री और राजद नेता चंद्रशेखर एकबार फिर अपने बयानो के कारण सुर्खियों में हैं। शिक्षा मंत्री ने एकबार फिर अपने बयानों से बिहार को शर्मसार कर दिया है। शिक्षा मंत्री ने शिक्षक भर्ती नियमावली में बदलाव के बाद स्पष्ट रूप से कहा कि बिहार के छात्र गणित, विज्ञान और अंग्रेजी पढ़ाने के लिए योग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि योग्य अभ्यर्थियों के नहीं मिलने के कारण इन विषयों में पद रिक्त रह जाती है।

शिक्षा मंत्री के इस बयान के बाद बिहार के छात्रों में काफी आक्रोश है। छात्रों ने शिक्षा मंत्री को मानसिक दिवालिया घोषित करते हुए कहा है कि मंत्री बिहार के इतिहास का अध्ययन करें। उन्होंने आर्यभट्ट और चाणक्य की भूमि का अपमान किया है। लाखों अभ्यर्थी बिहार का अपमान नहीं सहेंगे।

छात्रों ने दिया 72घंटे का अल्टीमेटम

शिक्षा मंत्री के बयान से बिहार के छात्रों में काफी रोश का माहौल है। आक्रोशित अभ्यर्थियों ने बिहार सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को पशुपालन मंत्री बनाने की मांग की है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल बिहार में 1लाख 70 हजार 461 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है। इस बाबत बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा विज्ञापन भी निकाल दिया गया है। इसमें पूर्व में यह बाध्यता थी कि इस परीक्षा में वही अभ्यर्थी फॉर्म भर सकते हैं जो बिहार के निवासी हैं। लेकिन 23 जून को पटना में महागठबंधन की बैठक के बाद इस नियमावली में बदलाव कर दिया गया। अब पूरे देशभर के छात्र इस परीक्षा में फॉर्म भर सकते हैं। इस बाबत अब बिहार के अभ्यर्थियों में खासा आक्रोश का माहौल है।।