टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (28 जून 2023): एनडीएमसी ने राजधानी दिल्ली के औरंगजेब लेन का नाम बदलने का निर्णय लिया है। अब इस लेन का नाम बदलकर भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर कर दिया गया है। एनडीएमसी की तरफ से एक बैठक में इस लेन का नाम बदलने का निर्णय लिया गया है।
आपको बता दें कि वर्ष 2015 में औरंगजेब रोड का नाम बदलकर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखा गया था। इसी कड़ी में अब औरंगजेब रोड स्थित जो लेन था उसका भी नाम डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर कर दिया गया है।
आज एनडीएमसी की बैठक के बाद एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि नई दिल्ली की धारा 231 की उप-धारा (1) के खंड (ए) के संदर्भ में एनडीएमसी क्षेत्र के अंतर्गत ‘औरंगजेब लेन’ का नाम बदलकर ‘डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम लेन’ करने पर विचार करने के लिए परिषद के समक्ष एक एजेंडा आइटम रखा गया है।
मीडिया से बात करते हुए एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि आज एनडीएमसी ने औरंगजेब लेन का नाम बदलकर डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम लेन करने को मंजूरी दे दी है।।