दिल्ली: भीषण गर्मी में बिजली कटौती से घर में रहना हुआ मुश्किल, परेशान हैं लोग

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (28 जून 2023): यूं तो दिल्ली सरकार द्वारा दावे बड़े-बड़े किए जाते हैं। लेकिन उन दावों के उलट जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। दिल्ली में अभी भीषण गर्मी पड़ रही है, जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। इस बीच बिजली की कटौती लोगों के लिए और बड़ी मुश्किलें खड़ा रहा है।

बता दें कि दिल्ली के कई इलाकों में आज सुबह से ही बिजली गुल है। दिल्ली के संतनगर, बुरारी इलाके में सुबह 6 बजे से ही बिजली गायब है, बिजली की कटौती के कारण लोगों का घर में रहना दुभर हो गया है।

ज्ञात हो कि दिल्ली जैसे महानगरों में जहां अधिकांश लोग अलग-अलग राज्यों से आकर अपने रोजगार के लिए रहते हैं और जीविकोपार्जन करते हैं। अधिकांश पुरुष एवं महिलाएं नौकरी एवं किसी अन्य पेशे में होते हैं, और सुबह का समय सभी लोगों के दफ्तर जाने का होता है। लेकिन उसी समय में बिजली की कटौती कामकाजी लोगों के लिए एक बड़ी समस्या है।

बड़ा सवाल यह है कि जहां दिल्ली की सरकार एकतरफ दिल्ली में उत्तम शिक्षा, हर घर पानी और 24 घंटे बिजली के दावे करती है तो वहीं दूसरी तरफ लोग बिजली कटौती, पानी की किल्लत आदि से परेशान हैं।।