सीएम आवास के नवीनीकरण की होगी CAG ऑडिट, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (27 जून 2023): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के नवीनीकरण में किए गए खर्च को लेकर मुश्किलें बढ़ती जा रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के नवीनीकरण में कथित प्रशासनिक और वित्तीय अनियमितताओं की अब ‘विशेष ऑडिट’ होगी। इस बात की जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने एलजी हाउस के अधिकारियों के हवाले से दी है।

एलजी हाउस के अधिकारी ने कहा कि “भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 6, फ्लैग स्टाफ रोड सिविल लाइन्स स्थित आधिकारिक आवास के नवीनीकरण में कथित प्रशासनिक और वित्तीय अनियमितताओं की ‘विशेष ऑडिट’ कर रहे हैं। यह कदम केंद्र द्वारा इस संबंध में सीएजी को किए गए अनुरोध के बाद उठाया गया है।”