पीएम के अमेरिकी दौरे एवं उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भारत – अमेरिका सहयोग को लेकर UGC के अध्यक्ष ने क्या कहा

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (24 जून 2023): यूजीसी के अध्यक्ष प्रोफेसर एम.जगदीश कुमार ने भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत भारत और अमेरिका के बीच अनुसंधान सहयोग बढ़ाने और दो-तरफा शैक्षणिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने की गंभीरता पर जोर दिया। UGC प्रमुख प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने कहा कि इन दो प्रमुख लोकतांत्रिक देशों के बीच विज्ञान और प्रौद्योगिकी के उभरते क्षेत्रों में ऐसी साझेदारी न केवल आर्थिक विकास में योगदान देगी, बल्कि हमारे संबंधित देशों के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने के लिए नवीन तकनीकी समाधान विकसित करने के अवसर भी पैदा करेगी। हमारे प्रधानमंत्री और अमेरिका में अकादमिक नेताओं के बीच बैठक से उन्हें भारत की आकांक्षाओं और क्षमता की स्पष्ट समझ मिलेगी, जिससे उच्च शिक्षा क्षेत्र में सहयोग प्रक्रिया में तेजी आएगी।

यूजीसी प्रमुख ने कहा कि अमेरिका और भारत के हितधारकों को शामिल करते हुए एक संयुक्त टास्क फोर्स स्थापित करने और एक-दूसरे के देशों में शाखा परिसरों की स्थापना में वैश्विक विश्वविद्यालयों का समर्थन करने के लिए राजनयिक चौकियों के भीतर समर्पित कार्यालयों को नामित करने का निर्णय एक अत्यधिक सराहनीय पहल है। उन्होंने बताया कि अमेरिकी विश्वविद्यालयों के कई प्रतिनिधिमंडलों ने यूजीसी में हमसे मुलाकात की थी और उच्च शिक्षा क्षेत्र में भारत के साथ गहन सहयोग की अपनी इच्छा व्यक्त जताई थी। जगदीश कुमार ने आगे कहा कि यूजीसी द्वारा विदेशी विश्वविद्यालय परिसर नियमों को अंतिम रूप दिए जाने के साथ, हम आगामी घोषणा का उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं और भारत में विदेशी विश्वविद्यालय परिसरों की स्थापना की सुविधा के लिए राजनयिक दूतावासों के संपर्क कार्यालय के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं। यूजीसी प्रमुख के अनुसार, उच्च शिक्षा के लिए यह वास्तव में रोमांचक समय है।।