लिव-इन में हुए बच्चे को अस्पताल के टॉयलेट में छोड़ा, आरोपी गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (23 जून 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रोहिणी में एक नवजात को अस्पताल के टॉयलेट में छोड़कर फरार होने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने महिला और उसके लिव-इन पार्टनर को गिरफ्तार कर लिया है। महिला और उसके लिव-इन पार्टनर पर आरोप है कि वह बुद्ध विहार अस्पताल में नवजात को अस्पताल में छोड़ कर भाग गए थे। नवजात की कोमोड में ही मौत हो गई थी। इस घटना में लिव-इन कपल के साथ तीन अन्य लोग भी शामिल थे।

इस मामले में गिरफ्तार हुई महिला की पहचान उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी के रूप में हुई है और उसके लिव-इन पार्टनर की पहचान दिल्ली के विजय विहार में रहने वाले 21 वर्षीय संदीप के रूप में हुई है। गर्भवती महिला के साथ अस्पताल जाने वाले तीन अन्य लोगों की पहचान 24 वर्षीय मीना, 28 वर्षीय दीपक और 29 वर्षीय सूरज के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि “21 जनवरी को विजय विहार पुलिस स्टेशन में शौचालय के कमोड में बच्चे के मृत पाए जाने के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी।” इस मामले में डीसीपी (रोहिणी) जीएस सिद्धू ने कहा कि जांच के दौरान अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। लेकिन संदिग्धों के चेहरे और उनके वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर दिखाई नहीं दे रहे थे।”

डीसीपी ने आगे कहा कि “एक संदिग्ध व्यक्ति को एक मेडिकल दुकान के सीसीटीवी फुटेज में देखा गया था। दुकान के मालिक ने कहा कि संदिग्ध ने उसकी दुकान से कुछ दवाएं खरीदी थीं। ऑनलाइन लेनदेन के विवरण और महीनों की निगरानी के आधार पर सभी संदिग्धों की पहचान की गई। उन्हें बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।”