दिल्ली CM ने DJB अधिकारियों के साथ की बैठक, दिया ये निर्देश

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (22 जून 2023): दिल्ली में पानी की एक बूंद की भी बर्बादी ना हो इसके लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यानी गुरूवार को दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्विटर पर बैठक की तस्वीरें शेयर करके दी है।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा कि “दिल्ली में पानी की एक बूंद की भी बर्बादी ना हो इसके लिए आज माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कर पानी के पाइपलाइन नेटवर्क पर प्राइमरी और सेकेंडरी UGR पर बचे हुए फ़्लो मीटर लगाने के काम के लिए समय सीमा तय कर दी है।”

मुख्यमंत्री कार्यालय ने आगे कहा कि “दिल्ली में पानी की उपलब्धता और सप्लाई की पूरी जानकारी सरकार के पास हो इसके लिए 31 दिसंबर तक DJB को बाक़ी बचे सभी फ़्लो-मीटर्स लगाने का काम पूरा करना होगा। दिल्ली के सभी इलाक़ों में आवश्यकतानुसार पानी की सप्लाई सुनिश्चित कराने के लिए मुख्यमंत्री जी युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं।”