टेन न्यूज नेटवर्क
दिल्ली (22 जून 2023): राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने सीट मैट्रिक्स की तैयारी के लिए इस वर्ष मान्यता प्राप्त पीजी बोर्ड स्पेशलिटी सीटों की उपलब्धता की घोषणा कर दी है।इसके साथ ही कहा है कि, स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET PG 2023) काउंसलिंग जल्द ही शुरू की जाएगी।
एनएमसी में पीजीएमईबी के अध्यक्ष डॉ. विजय ओझा ने कहा कि शेष आवेदनों पर निर्णय प्रक्रियाधीन है। ओझा ने कहा कि नीट पीजी 2023 काउंसलिंग जल्द ही शुरू होने के साथ, मेडिकल कॉलेजों में मौजूदा मान्यता प्राप्त सीटों पर शैक्षणिक वर्ष 2023 के दौरान प्रवेश के लिए विचार किया जाएगा। वहीं, संस्थानों का सीट मैट्रिक्स भी उसी अनुसार तैयार किया जाएगा।
एनएमसी की सबसे हालिया अधिसूचना के अनुसार, पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड (PGMEB) को पिछले साल पीजी मेडिकल योग्यता की मान्यता और नवीनीकरण के लिए मेडिकल कॉलेजों से 2,828 आवेदन प्राप्त हुए थे। आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, पीजी मेडिकल बोर्ड ने पहले ही 1,870 याचिकाओं पर निर्णय ले लिया है और शेष अनुरोधों पर अभी भी कार्रवाई की जा रही है।