दिल्ली मेयर शैली ओबेरॉय ने बचे हुए काम को पूरा करने के लिए अधिकारियों को दी डेडलाइन

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (21 जून 2023): दिल्ली नगर निगम की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने राजधानी के सिविक सेंटर में बारिश के मौसम से पहले नालों की डी-सिल्टिंग को लेकर एमसीडी के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बात की जानकारी दिल्ली मेयर ने कल यानी मंगलवार को ट्विटर पर बैठक की तस्वीरें शेयर करके दी।

दिल्ली नगर निगम की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने बताया कि दिल्ली में 80% तक नालों की डी-सिल्टिंग का काम पूरा हो गया है। बाकि काम को पूरा करने के लिए 28 जून तक डेडलाइन तय की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विजन के तहत एमसीडी में दिल्ली वासियों के लिए दिन रात काम कर रहे हैं।

दिल्ली नगर निगम की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने ट्वीट में लिखा है, “बारिश के मौसम से पहले नालों की De–Silting को लेकर MCD के अधिकारियों के साथ बैठक की। दिल्ली में 80% तक नालों की De–Silting का काम पूरा हो गया है। बाकि काम को पूरा करने के लिए 28 जून तक Deadline तय की गई है। CM अरविंद केजरीवाल के विजन के तहत एमसीडी में दिल्ली वासियों के लिए दिन रात काम कर रहे हैं।”