टेन न्यूज नेटवर्क
दिल्ली (21 जून 2023): इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) ने सीएस एक्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (सीएसईईटी 2023) नवंबर सेशन की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे CSEET नवंबर 2023 परीक्षा के लिए ICSI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि नवंबर सेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर, 2023 है।
कंपनी सेक्रेटरी एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया केवल ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है। उम्मीदवारों को निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करना सुनिश्चित करना चाहिए और कंपनी सचिव प्रवेश परीक्षा का पंजीकरण फॉर्म 2023 भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज या जानकारी तैयार रखनी चाहिए।
इसके लिए अप्लाई करने वाले आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से वरिष्ठ माध्यमिक (10 + 2) परीक्षा या समकक्ष उत्तीर्ण या उपस्थित होना चाहिए। जबकि, वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन (UG) या पोस्ट ग्रेजुएशन(PG) पूरा किया है या आईसीएआई/आईसीएमएआई की अंतिम परीक्षा पास की है या आईसीएसआई की नींव परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे अप्लाई कर सकते हैं।।