डीयू छात्र हत्याकांड मामले में अदालत ने आरोपी राहुल और हारुन को पांच दिन की रिमांड पर भेजा

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (20 जून 2023): दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र निखिल चौहान की हत्या मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों राहुल और मोहम्मद हारून को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में आज यानी मंगलवार को पेश किया गया। जहां कोर्ट ने आरोपी राहुल और मोहम्मद हारून को दिल्ली पुलिस की पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया है। दिल्ली पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल हथियार बरामद करने और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रिमांड मांगी है। ड्यूटी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अनामिका ने मामले के जांच अधिकारी (आईओ) की दलीलों को सुनने के बाद पांच दिन की पुलिस रिमांड की मंजूरी दे दी है।

कोर्ट ने आदेश दिया कि “आईओ की दलीलों के मद्देनजर और निष्पक्ष और उचित जांच के उद्देश्य से, पांच दिन की पीसी रिमांड की अनुमति दी जाती है। दोनों आरोपी व्यक्तियों को एसएचओ/आईओ/निरीक्षक नरेश और पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया जाता है। 25 जून, 2023 को संबंधित अदालत/ड्यूटी एमएम के समक्ष पेश किया जाए।”

बता दें कि कि रविवार को साउथ कैंपस इलाके में डीयू के छात्र निखिल चौहान की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।