टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (20 जून 2023): दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आज कोविड महामारी के समय लोगों की जान बचाते हुए कोरोना की चपेट में आकर जान गंवाने वाले कोरोना योद्धा मोहन सिंह नेगी के परिवार से मुलाकात की। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने उनके परिवार को केजरीवाल सरकार की ओर से एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि का चेक दिए है। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ट्विटर पर मुलाकात की तस्वीरें शेयर करके दी है।
स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर कहा है, “माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के निर्देशों का पालन करते हुए कोविड से जान गंवाने वाले कोरोना योद्धा स्वर्गीय मोहन सिंह नेगी जी के परिजनों से मुलाकात कर 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि का चेक सौंपा। वह लाजपत नगर कॉलोनी अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट के तौर पर कार्यरत थे।”
आपको बता दें कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की ओर से कोविड महामारी के समय दूसरों की सेवा करते हुए कोरोना की चपेट में आकर जान गंवाने वाले दिल्ली के कई कोरोना योद्धाओं के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जा चुकी है।