टेन न्यूज नेटवर्क
दिल्ली (20 जून 2023): भारत की दिग्गज IT कंपनी इंफोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणि ने IIT बॉम्बे को अपने अल्मा मेटर के 30 साल पूरे होने पर गुरु दक्षिणा देकर एक मिसाल कायम की है। उन्होंने 315 करोड़ रुपए का दान संस्था के साथ अपने जुड़ाव के 50 साल पूरे होने के मौके पर दिया है। जानकारी के मुताबिक नीलेकणी ने पहले भी संस्थान को 85 करोड़ रुपए का अनुदान दिया था और अब 315 करोड़ रुपए दिए है। इस प्रकार के उनका कुल योगदान 400 करोड रुपए पहुंच गया है। बता दें कि नीलेकणी ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री के लिए 1973 में इस संस्थान में प्रवेश लिया था।
मीडिया से बातचीत में नीलेकणी ने कहा कि IIT-बॉम्बे मेरे जीवन की आधारशिला रहा है, मेरे प्रारंभिक वर्षों को आकार दिया है और मेरी यात्रा की नींव रखा है। जैसा कि मैं इस प्रतिष्ठित संस्थान के साथ अपने जुड़ाव के 50 साल पूरे होने का जश्न मना रहा हूं, मैं इसके भविष्य में आगे बढ़ने और योगदान देने के लिए आभारी हूं। यह दान केवल एक वित्तीय योगदान से बढ़कर है। यह उस जगह के लिए एक श्रद्धांजलि है, जिसने मुझे बहुत कुछ दिया है, और उन छात्रों के प्रति प्रतिबद्धता है, जो कल हमारी दुनिया को आकार देंगे।।