ओमेगा सेकी मोबिलिटी (ओएसएम) ने अपनी पहली अर्बन पैसेंजर इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स रेंज “ओएसएम स्ट्रीम सिटी” लॉन्च की

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली, जून 20, 2023: ओमेगा सेकी मोबिलिटी, 5 दशक पुराने एंग्लियन ओमेगा ग्रुप के सदस्य ने आज अपने नए शहरी इलेक्ट्रिक पैसेंजर वाहन – ओएसएम स्ट्रीम सिटी लांच किया। यह पैसेंजर इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर वाहनों में गेम चेंजर होगा। इससे भारत में शहरी परिवहन का नया दौर शुरू होगा। आज कंपनी ने ओएसएम स्ट्रीम सिटी के दो वैरिएंट लॉन्च किए हैं। इनमें एक ओएसएम स्ट्रीम सिटी एटीआर है जिसमें स्वापेबल बैटरी है। वाहन की कीमत 1.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। दूसरा वाहन स्ट्रीम सिटी 8.5 है जिसमें फिक्स बैटरी है। इसकी कीमत 3.01 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। कंपनी इलेक्ट्रिक पैसेंजर वाहनों के विकल्प बढ़ाने में सफल रही है। अब यह गांव और शहर दोनों के लिए ईवी पेश कर रही है। गांवों के लिए ओएसएम स्ट्रीम और शहरों के लिए ओएसम स्ट्रीम एटीआर और ओएसएम स्ट्रीम 8.5।

नई पेशकश पर ओमेगा सेकी मोबिलिटी के संस्थापक और अध्यक्ष श्री उदय नारंग ने कहा, ‘‘ओएसएम इनोवेशन को हमेशा प्राथमिकता देती है। इस तरह कंपनी के वाहन हमेशा प्रतिस्पर्धा से एक कदम आगे दिखते हैं। हम ने शुरुआत कार्गो वाहन से की थी परंतु नई पेशकश के साथ यात्री परिवहन को भी शामिल करते हुए हम पूरी तरह 3 डब्ल्यू समाधान देने की हमारी रणनीति पर खरा उतरे हंै। इस वर्ष यात्री वाहन पर जोर दे रहे हैं और ओएसएम स्ट्रीम सिटी ओमेगा सेकी मोबिलिटी की अटूट प्रतिबद्धता का परिणाम है। ओएसएम का उत्पादन पांच गुना बढ़ गया है और वित्त वर्ष 24 में हमारी योजना 10,000 से अधिक इलेक्ट्रिक 3 डब्ल्यू बेचने की है।’’

ओमेगा सेकी मोबिलिटी में हमारा मिशन भविष्य को संवारना है जिसमें परिवहन दक्षता से बढ़ कर पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की ज्योति जलाए। ओएसएम स्ट्रीम सिटी पेश कर हम ने पूरे भारत के लोगों के परिवहन की चुनौतियों का अभूतपूर्व समाधान दिया है। शहरी परिवहन का नया नजरिया दिया है। हम इनोवेशन, सस्टेनेबलिटी और ग्राहक के हित को लेकर अपनी प्रतिबद्धता पर अटल हैं। इस तरह परिवहन की नई कहानी लिखने में सफल हैं। नई संभावनाएं सामने रख रहे हैं और हमारे परिवहन का अंदाज बदल रहा है।’’

नया ओएसएम स्ट्रीम सिटी एटीआर ड्राइव करते हुए शोर, वाइब्रेशन और उत्सर्जन का अनुभव नहीं होता है। अपनी तमाम खूबियों के साथ यह अपनी तरह की पहली पेशकश है। इसमें अत्याधुनिक ली-आयन बैटरी, मैनुअल बूस्ट गियरबॉक्स और अधिक शक्ति और टॉर्क है। सन मोबिलिटी के सहयोग से स्वैपेबल बैटरी लगाई गई है। सन-मोबिलिटी का एक क्विक इंटरचेंज स्टेशन नेटवर्क होगा ताकि ओएसएम के ग्राहक चंद मिनट में बैटरी बदल लें। बैटरी का चार्ज देखने, रिचार्ज करने, स्वैप स्टेशन का पता जानने के लिए ऐप सहित ईको-सिस्टम होगा। ओमेगा सेकी मोबिलिटी को इसका गर्व है कि

यह स्वच्छ और स्मार्ट शहर का विजन पूरा करने में योगदान दे रही है। ऐसा समाधान दे रही है जिसमें पर्यावरण की चेतना, नवाचार और शहरी परिवहन की गुणवत्ता बढ़ाने की प्रतिबद्धता है।

ओएसएम स्ट्रीम सिटी 8.5 फिक्स्ड बैटरी वैरिएंट को शहरी भारत में परिवहन की तमाम जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। एक चार्ज पर यह वाहन 117 किलोमीटर की रेंज देता है और सिर्फ 4 घंटे में चार्जिंग पूरा हो जाता है। इस इनोवेटिव ई3ईवी में 8.5 केडब्ल्यूएच लिथियम-आयन बैटरी पैक का पावर है, जो शहरी परिवहन में दक्षता और सुविधा दोनों सुनिश्चित करता है। यह देखने में आकर्षक और आधुनिक है और इसमें यात्रियों के लिए डी$3 सीटिंग है। ओएसएम स्ट्रीम सिटी का सफर आरामदायक और सुखद होता है। सुरक्षा के आधुनिक फीचर मसलन ड्रम ब्रेक, 4.50 गुणा 10 लो रोलिंग रेसिस्टेंस टायर और स्मार्ट कनेक्टिविटी भी हैं। इस तरह यात्री सफर में भी डिजिटल जीवन से जुड़े रहंेगे। ओएसएम स्ट्रीम सिटी का लाभ ना केवल यात्रियों के लिए है बल्कि यह भारत में ई-रिक्शा चालकों के लिए भी बहुत आकर्षक और शानदार अवसर ले कर आया है।

 

SPECIFICATIONS OF OSM STREAM CITY
MODEL STREAM CITY 8.5 KWH (FIXED BATTERY) STREAM CITY ATR (SWAPPABLE BATTERY)
Vehicle Category L5M L5M
Seating Capacity 3+1 3+1
Battery Type, Voltage Lithium-ion, 48V Swappable Lithium-ion, 48V
Battery Capacity 8.5 kWh 6.3 kWh
Peak Power 9.55 kW 9.55 kW
Peak Torque 430 Nm 430 Nm
Transmission Type Manual Boost Manual Boost
Front Dampner + Helical Spring Dampner + Helical Spring
Rear Rubber Dampner + Shocker Rubber Dampner + Shocker
Break Drum Drum
Tyre 4.5-10 8PR 4.5-10 8PR
Wheelbase 1940 mm 1940 mm
Overall Width 1320 mm 1320 mm
Overall Length 2800 mm 2800 mm
Overall Height 1802 mm 1802 mm
Minimum Ground Clearance 175 mm 175 mm
Gross Vehicle Weight 950 kg 950 kg
Vehicle Kerb Weight 451 kg 451 kg
Top Speed 48 kmph 48 kmph
Typical Driving Range (On Road) 117 km 80 km
Gradeability 16% 16%
Roof Type Soft Soft
Home Charging Yes NA
Charge Duration 4 hours NA

 

Key Highlights of OSM Stream City: –

Cutting-Edge Autonomy: With its complete embrace of fully autonomous mode, this remarkable automotive innovation is set to revolutionize the concept of safe and convenient transportation.

Optimal Seating Configuration: Embracing an exquisite seating capacity of 3 + 1, the OSM Stream City indulges its passengers in an environment of spatial opulence.

Lithium-ion Battery Brilliance: The OSM Stream City is equipped with an astute lithium-ion battery system, harnessing the potential of 48V power supply and an impressive capacity of 8.5 kWh and 6.3 kWh for Swappable battery.

Dynamic Power and Torque Prowess: Unleashing its formidable prowess, the Stream City resonates with a peak power output of 9.55 kW, complemented by a peak torque of 430 Nm.

Effortless Automation: The OSM Stream City stands tall with its state of art automatic transmission, seamlessly choreographing the symphony of gear for an effortless driving experience.

Suspension System Sophistication: Meticulously designed to prioritize occupant comfort, the OSM Stream City’s front suspension embraces a symphony of dampeners and helical springs, while the rear suspension gracefully harmonizes rubber dampeners with shock absorbers.

Ingenious Charging Convenience: The OSM Stream City integrates a home charging infrastructure, unfurling unparalleled convenience to its discerning owners. In case of swappable battery one can easily exchange a depleted battery with a fully charged one, eliminating the need for charging infrastructure and reducing downtime.

Omega Seiki Mobility’s vision for India’s future lies in the rise of electric mobility applications across all categories. Currently, OSM hosts a Pan-India network of 175 plus dealerships and is aggressively expanding at the pace of one dealer per week. The company is one of the few firms in the market that uses backward integration to manufacture products in the country.  In order to connect automobiles and society, Omega Seiki Mobility’s goal is to eventually establish a clean environment with environmentally sustainable, secure, and congested-free transportation. One of India’s top incubators for clean energy, OSM has come to represent India’s success in sustainability. By utilizing data-driven, smart engineering, the electric vehicle manufacturing company seeks to advance future mobility with green energy at its foundation.