दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (19 जून 2023): दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने रविवार को 4 करोड़ 85 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों में योगेश नाम के एक व्यक्ति दो बीएग्रीमेंट-टू-सेल के नाम से ठगी किया था। इस बात की जानकारी दिल्ली पुलिस उपायुक्त-II(आर्थिक अपराध शाखा) विक्रम के. पोरवाल ने सोमवार को दी है।

इस मामले में जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस उपायुक्त-II (आर्थिक अपराध शाखा) विक्रम के. पोरवाल ने कहा कि “दिल्ली पुलिस EOW ने कल 2 अपराधियों को गिरफ़्तार किया है जो 4 करोड़ 85 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में शामिल हैं। इन्होंने योगेश नामक एक व्यक्ति से 2 एग्रीमेंट-टू-सेल के नाम पर 4 करोड़ 85 लाख रुपए ठगे थे।”