टेन न्यूज नेटवर्क
दिल्ली (19 जून 2023): JEE Adv. का रिजल्ट रविवार को जारी कर दिया गया। JEE Adv. की परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को IIT में विभिन्न ट्रेड में बीटेक के लिए प्रवेश दिया जाएगा। इस बाबत काउंसलिंग आज यानि 19 जून से शुरू होगा। जिन अभ्यर्थियों ने जेईई एडवांस या मेन्स में क्वालीफाई किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना फॉर्म जमा कर सकते है।
जोसा काउंसलिंग ( ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी) के लिए शेड्यूल बहुत पहले यानी 7 जून को ही जारी कर दिया गया था। इसके मुताबिक काउंसलिंग JEE Adv. रिजल्ट जारी होने के अगले दिन शुरू होगी। नतीजे कल जारी हो गए हैं और आज से काउंसलिंग शुरू हो गई है। इस प्रवेश परीक्षा में देश भर से 1,80,372 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिनमें से 43,773 उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर सफल घोषित किया गया है। सफल घोषित उम्मीदवारों में 36,204 छात्र और 7,509 छात्राएं शामिल हैं। इन सफल उम्मीदवारों के दाखिले के लिए अब काउंसलिंग का आयोजन केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (जेओएसएए) द्वारा किया जाना है।।