रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिल्ली DRM कार्यालय और नियंत्रण कक्ष का किया निरीक्षण

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (17 जून 2023): केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज शनिवार को दिल्ली डीआरएम (मंडल रेल प्रबंधक) कार्यालय और नियंत्रण कक्ष का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मंडल नियंत्रण प्रणाली को कैसे अपग्रेड किया जाए और देश भर में कंट्रोल सिस्टम को और आधुनिक कैसे बनाया जाए इस पर बातचीत की।

उन्होंने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते कहा कि “प्राथमिक संचालन के प्रबंधन के लिए मंडल नियंत्रण प्रणाली सबसे महत्वपूर्ण प्रणाली हैं। इसलिए, दिल्ली डिवीजन कंट्रोल सिस्टम्स में, मैंने सभी के साथ बात की कि कैसे इन (सिस्टम्स) को अपग्रेड किया जाए और देश भर में कंट्रोल सिस्टम्स को और आधुनिक बनाया जाए।”

बता दें कि हाल ही में ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। इस हादसे में करीब 290 लोगों की मृत्यु हुई थी और करीब 1175 लोग घायल हुए थे।