नीट पीजी/ एमडीएस 2023 का स्कोरकार्ड जारी, जानें पूरी डिटेल्स

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (17 जून 2023): राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर डेंटल सर्जरी (नीट एमडीएस 2023) के परिणाम-सह-स्कोरकार्ड 50 फीसदी अखिल भारतीय कोटा के तहत सीटों के लिए जारी कर दिया गया है। NEET एमडीएस 2023 परीक्षा का आयोजन एक मार्च को किया गया था और NEET MDS के परिणाम 14 मई को नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) द्वारा जारी कर दिए गए।

नीट एमडीएस के परिणाम के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 50% अखिल भारतीय कोटा सीटों, 50% राज्य कोटे की सीटों, डीम्ड/केंद्रीय विश्वविद्यालयों, ईएसआईसी और निजी विश्वविद्यालयों में प्रवेश दिया जाएगा। 50% ऑल इंडिया कोटा सीटों के लिए नीट एमडीएस मेरिट लिस्ट रोल नंबर, एआईक्यू रैंक, कैटेगरी रैंक और ऑल इंडिया रैंक का उल्लेख करते हुए वेबसाइट पर जारी की जाएगी। नीट एमडीएस परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।।