ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा का परिणाम घोषित, 6785 उम्मीदवार सफल

टेन न्यूज नेटवर्क

दिल्ली (16 जून 2023): ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार मई 2023 में आयोजित लिखित परीक्षा में उपस्थित हुए थे वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

ओडिशा एसएससी सीजीएल प्रारंभिक परीक्षा में क्वालीफाई हुए कुल 6785 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा (OSSC Mains) के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग ने ओएसएससी सीजीएल प्रीलिम्स 2022 की उत्तर कुंजी पहले ही जारी कर दी थी। परीक्षा 14 मई 2023 को एक ही पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की गई थी।