डीएमआरसी ने मैट्रो में रील बनाने वालों को दी क्यूट चेतावनी, जानें क्या कहा

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (16/06/2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की लाइफ लाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो आए दिन मेट्रो के अंदर रील बनाने वालों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। दिल्ली मैट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने रील बनाने वालों को एक बार नहीं बल्कि कई बार चेतावनी दी लेकिन इसके बावजूद भी कई लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं अब दिल्ली मेट्रो ने मेट्रो के अंदर रील बनाने वालों को क्यूट चेतावनी दी है।

दिल्ली मैट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने शुक्रवार को ट्विटर पर एक पोस्टर शेयर करते हुए ट्वीट किया है। इस पोस्टर पर बचपन में पढ़ाई जाने वाली अंग्रेजी की कविता ‘जॉनी जॉनी यस पापा’ की लाइनें लिखी है। पोस्टर में लिखा है, “जॉनी जॉनी यस पापा? मेकिंग रील्स इन मेट्रो? नो पापा!” और इसके कैप्शन में लिखा है, “ओपन यॉर कैमरा, ना ना ना।”

इसके साथ ही दिल्ली मैट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने कहा है कि “ऐसी कोई भी गतिविधि जिससे यात्रियों को असुविधा हो सकती है, दिल्ली मेट्रो के अंदर सख्त वर्जित है।” बता दें कि दिल्ली मैट्रो रेल कॉर्पोरेशन के इस पोस्ट पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।