दिल्ली के इन इलाकों में 24 घंटे तक पानी की सप्लाई बंद, काम पूरा होने के बाद होगा शुरू

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (16/06/2023): पंजाबी बाग में वजीराबाद डब्ल्यूटीपी से निकलने वाली 1500 एमएम पानी की पाइप लाइन फूटने की वजह से बदलने का कार्य किया जा रहा है। इसके कारण दिल्ली के विभिन्न इलाकों में 24 घंटे तक पानी की सप्लाई बंद रहेगी। इस बात की जानकारी दिल्ली जल बोर्ड ने शुक्रवार को ट्वीट करके दिया है।

दिल्ली जल बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक, “पंजाबी बाग में वजीराबाद डब्ल्यूटीपी से निकलने वाली 1500 एमएम पानी की पाइप लाइन को तत्काल टैगोर पार्क किंग्सवे कैंप के पास बदला जा रहा है क्योंकि इसके अचानक फूटने से काफी पानी बर्बाद हो रहा है। पानी की आपूर्ति बंद कर दी गई है, काम पूरा होने के बाद फिर से शुरू होगी (24 घंटे)।”

दिल्ली जल बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक, “गोपालपुर, गुजरावाला टाउन, केवल पार्क यूजीआर के तहत क्षेत्र, आजादपुर, शालार बाग, वजीरपुर, लॉरेंस रोड, पंजाबी बाग यूजीआर के तहत क्षेत्र में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।”