टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (16/06/2023): दिल्ली सरकार के ‘डॉ. बी.आर.अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस’ की NEET की परीक्षा में 71.26% सफलता दर रही है। इसे लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस की पूरी टीम, टीचर्स, बच्चों और उनके अभिभावकों को बधाई दिया है।
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है, “दिल्ली सरकार के 8 स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस हैं जहां इस साल बच्चों ने बायोलॉजी सब्जेक्ट लिया था। उनमें 328 बच्चे बायोलॉजी पढ़ते हैं। उनमें से 247 बच्चों ने NEET की परीक्षा दी थी जिसमें 176 बच्चे क्वालिफ़ाई कर गए। सफलता दर 71.26 % है।”
उन्होंने आगे कहा कि “इंटरनेशनल बैकलारिएट (IB) के साथ मिलकर दिल्ली शिक्षा बोर्ड द्वारा बनाया गया नया अंतर्राष्ट्रीय स्तर का सिलेबस और पढ़ाई बच्चों के अंदर ग़ज़ब की समझ और आत्मविश्वास पैदा कर रही है। इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैं पूरी SOSE टीम, टीचर्स, बच्चे एवं उनके अभिभावकों को बधाई देता हूं।”