UN के नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में प्रधानमंत्री मोदी लेंगे हिस्सा, ट्वीट कर साझा की जानकारी

टेन न्यूज़ नेटवर्क

दिल्ली (16 जून,2023): यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली के प्रेसिडेंट ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को योग दिवस के समारोह में आमंत्रित किया है।

UNHQ के प्रेसिडेंट ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “मैं अगले सप्ताह UNHQ नॉर्थ लोन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ UN में नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं।”

वहीं ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लिखते हैं कि “UNHQ में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में आपसे मिलने के लिए मैं भी उत्सुक हूं। आपकी भागीदारी इस कार्यक्रम को और भी खास बनाएगी।”

आगे प्रधानमंत्री लिखते हैं कि “योग अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण को आगे बढ़ाने की दिशा में दुनिया को एक साथ लाता है। यह विश्व स्तर पर और अधिक लोकप्रिय हो।”