टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (16 जून 2023): दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक प्रवेश के लिए पहले दिन ही 52,790 आवेदन प्राप्त हुए हैं। यूनिवर्सिटी ने कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) के जरिए अपने यूजी प्रोग्राम में दाखिले के लिए आवेदन स्वीकार करना शुरू कर दिया है। CSAS पोर्टल बुधवार, 14 जून को लॉन्च किया गया था। इस साल लगभग 71,000 सीटों की पेशकश की जा रही है, जिसके लिए डीयू के 68 कॉलेजों के माध्यम से 78 यूजी प्रोग्राम और 198 बीए प्रोग्राम शामिल हैं।
छात्रों को उन कार्यक्रमों का चयन करना आवश्यक है जिनमें वे प्रवेश लेना चाहते हैं। उनके लिए सभी चयनित कार्यक्रमों के लिए सीयूईटी यूजी मेरिट स्कोर की पुष्टि करना आवश्यक होगा। इसके बाद तीन चरणों और दो स्पॉट राउंड में मेरिट लिस्ट जारी किए जाएंगे, जिसके आधार पर सीटें आवंटित की जाएगी।।