टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (16/06/2023): कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि पिछले तीन चार दिन से सरकार और सरकार के लोग महंगाई के दर का झूठा ढोल बजा रहे हैं। सरकार कह रही है की महंगाई से देश को राहत मिल गई है। पिछले कुछ दिनों से BJP सरकार के लोग महंगाई की दरों का झूठ फैला रहे हैं कि WPI नेगेटिव हो गया, CPI भी कम हो गया, महंगाई से देश को राहत मिल गई। लेकिन सच्चाई ये है कि एक भी एसेंशियल कमोडिटी के दाम में कोई कमी नहीं आई। गौरव बल्लव ने कहा कि देश में सूट बूट की सरकार है, लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है। आज देश में फल, सब्जी, अनाज के दाम कम नहीं हुए, न ही पेट्रोल डीजल सस्ता हुआ हम कैसे माने की महंगाई कम हुई है। जब कोई प्रोड्यूसर किसी हॉलसेलर को बेचेगा तो वह WPI (Wholesale Price Index) में आएगा और जब दुकानदार आम जनता को बेचेगा तो वह CPI (Consumer Price Index) में आएगा। मई 2023 में आंकड़ा आया कि WPI -3.48% है और CPI +4.25% है। इससे न किसान को फायदा हो रहा न ही आम जनता को फायदा हो रहा। इससे मोदी जी और हॉलसेलर व्यापारियों को फायदा हो रहा है।
इसके माध्यम से कांग्रेस ने बीजेपी से चार सवाल पूछे जिसमे पहला सवाल की मोदी जी जब होलसेल मार्केट में वस्तुओं की कीमत कम हो रही है तो देश की जनता को राहत क्यों नहीं मिल रही है। दूसरा सवाल कांग्रेस ने पूछा कि सब्जी आलू, ऑयल सीड की दरों में कमी हुई तो तो इसका फायदा किसान को क्यों नहीं मिला किसान से समान सस्ता में खरीदा जाता है और महंगा कर बेचा जाता है। कांग्रेस पार्टी ने तीसरा सवाल पूछा कि जब एलपीजी क्रूड ऑयल 27 प्रतिशत तक की कमी आई तो देश में पेट्रोल डीजल के दामों में कटौती क्यों नहीं की गई। चौथा सवाल कांग्रेस के तरफ से पूछा गया कि सूट बूट की सरकार मूकदर्शक बनकर बैठी है वस्तुओं के दाम हॉलसेल मार्केट में कम हो रहे हैं लेकिन रिटेलर को इसका फायदा क्यों नहीं मिल रहा है।।