टेन न्यूज नेटवर्क
दिल्ली (16 जून 2023): 16 जून को बिहार सरकार का कैबिनेट विस्तार हुआ। जिसमें विधायक रत्नेश सदा ने मंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। वह सोनवर्षा से लगातार तीसरी बार जदयू से विधायक हैं। शपथ से पहले रत्नेश सदा ने सीएम नीतीश के पैर छुए। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गले लगाकर शुभकामनाएं दी।
जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन की जगह मंत्रिमंडल में शामिल होने जा रहे रत्नेश सदा भी मुसहर समाज से आते हैं। बिहार की सियासत के जानकारों का मानना है कि जीतन राम मांझी से ज्यादा जनाधार रत्नेश सदा का है। रत्नेश सदा जेडीयू के उन नेताओं में से एक हैं, जिनपर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भरोसा करते हैं। यही वजह है कि रत्नेश सदा को नीतीश कैबिनेट में जगह मिली है।।