बड़ी खबर: एशिया कप 2023 की तारीख़ों का हुआ ऐलान, इस दिन से होगा शुरू

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (15/06/2023): एशियन क्रिकेट काउंसिल ने आज गुरूवार को एशिया कप 2023 की तारीख़ों का ऐलान कर दिया है। एशिया कप 31 अगस्त से शुरू होगा, जो 17 सितंबर तक चलेगा। इस बार एशिया कप हाइब्रिड मॉडल के तहत होस्ट किया जाएगा। इसकी मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका करेंगे।

एशियन क्रिकेट काउंसिल से मिली जानकारी के मुताबिक, “एशिया कप 2023, 31 अगस्त से 17 सितंबर 2023 तक आयोजित किया जाएगा और भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें कुल 13 रोमांचक एकदिवसीय मैचों में प्रतिस्पर्धा करेंगी। टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में होस्ट किया जाएगा, जिसमें चार मैच पाकिस्तान में होंगे और बाकी के नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे।”