प्रधानमंत्री की योजनाएं आमजनों के जीवन में उजाला ला रही है : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डॉ महेश शर्मा

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (15/06/2023): पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं गौतमबुद्धनगर के लोकसभा सांसद डॉ महेश शर्मा केन्द्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर इन दिनों ‘महाजनसंपर्क अभियान’ को लेकर राजस्थान के दौरे पर हैं ‌। वहीं संसाद डॉ महेश शर्मा राजस्थान प्रवास के दूसरे दिन 14 जून को उदयपुर देहात के खेरवाड़ा विधानसभा में सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के अभूतपूर्व 9 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित ‘महाजनसंपर्क अभियान’ के तहत व्यापारी सम्मेलन में शामिल हुए।

 

इस दौरान सांसद डॉ महेश शर्मा ने केंद्र सरकार द्वारा देश में व्यापार को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही विभिन्न नीतियों पर व्यापारी बंधुओ से विस्तृत चर्चा की‌ और साथ ही विशाल लाभार्थी सम्मेलन में सम्मिलित होकर केंद्र सरकार किसानों, वंचितों, महिलाओं एवं दिव्यांग जनों के सशक्तिकरण हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। विधानसभा के प्रतापगढ़ में आयोजित संयुक्त मोर्चा की बैठक में पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लोक कल्याणकारी एवं सर्व समावेशी योजनाओं के बारे में घर-घर तक जानकारी पहुंचाने की अपील की।

सांसद डॉ महेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री की योजनाएं आमजनों के जीवन में उजाला ला रही हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना से हर गरीब के पास छत है, तो वहीं किसानों के खाते में सीधे एक मुक्त सहायता राशि भेजी जा रही है। बेटियों का बेहतर भविष्य भी सुनिश्चित हो रहा है। तथा जल जीवन मिशन एवं शौचालय के निर्माण से गांव स्वस्थ एवं समृद्ध हो रहे हैं।

इस दौरान पारस जैन, कैलाश गांधी, महेश कलाल, शीतल भाणावण, जयप्रकाश शेषपुरिया, संजय मेहता, नारायण कलासुआ, ईश्वर लाल मीणा, जयदीप जैन और उद्योग जगत से जुड़े अन्य व्यापारी बंधु उपस्थित रहे। साथ ही अमित कलाल, विमल कोठारी, सोनल मीणा, विक्रांत कोठारी,‌ शंकरलाल खरखराड़ी, दौलतराम मीणा, हजारी मीणा, हेमन्त मेहता, ललित रावल, जीवनलाल गरासिया, नवल सिंह, बादामी सुधार, अमृत पटेल, प्रमिला लता, अनिल डोडा, दुर्गा भगोरा तथा पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।।